राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सेहत में सुधार, ICU से आए बाहर

 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सेहत में सुधार, ICU से आए बाहर

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की सेहत में पहले से काफी सुधार आया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती रामनाथ कोविंद को अब आईसीयू (ICU) से बाहर लाया गया है. सेहत में सुधार होने पर उन्हें एक स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है. डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. साथ ही उन्होंने रामनाथ कोविंद को अभी आराम करने की सलाह
दी है.

आपको बता दें कि 30 मार्च को रामनाथ कोविंद की सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी की गई थी. उन्होंने 26 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) ले जाया गया था, जहां उनका रूटीन चेकअप हुआ. फिर डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया था, जिसके बाद 27 मार्च की दोपहर को उन्हें एम्स में शिफ्ट किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1378221905463762946

राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी के बाद मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट कर राष्ट्रपति की सफल बाईपास सर्जरी होने पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी थी. उन्होंने लिखा कि मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने चीन को सौंपी डिफेक्टेड डिफेंस सिस्टम सामानों की लिस्ट

Tags

Share this story