राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सीने में हुआ दर्द, आर्मी अस्पताल में भर्ती
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की तबीयत होने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि आज सुबह उन्हें सीने में दिक्कत हुई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उनका रुटीन चेकअप किया. फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में है. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत अब स्थिर है.
तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बेटे से बात की. उन्होंने राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की.
आर्मी अस्पताल (Army Hospital) की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि आज सुबह रामनाथ कोविंद के सीने में दर्द हो रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लेकर आया गया. जिसके बाद उनका रुटीन चेकअप किया गया. इसके बाद से राष्ट्रपति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: उद्योगपति मुकेश अंबानी बोले, आज और कल के भारत में मुझे ‘अवसरों की सुनामी’ आती है नजर