PM Modi: अजमेर से मोदी ने बोला कांग्रेस पर जमकर हमला, बोले गरीबों के साथ किया विश्वासघात

  
PM Modi: अजमेर से मोदी ने बोला कांग्रेस पर जमकर हमला, बोले गरीबों के साथ किया विश्वासघात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने 9 साल के कार्यकाल में किए गए कामों का बखान किया है। पीएम मोदी ने अजमेर में रैली में कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस द्वारा किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है।

हमने किया सबका विकास जीता सबसा विश्वास: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हम विकास करते हैं तो सवाल उठते हैं कि मेरे पास पैसा कहां से आता है? मैं बताता हूं कि पैसा कहां से आता है। पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे देश में विकास के काम करने के लिए कभी पैसे की कमी नहीं रही. इसके लिए जरूरी होता है कि जो पैसा हम भेजें उसे विकास पर ही लगाया जाए, लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन में देश का खून चूसने वाली भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी. ये देश को खोखला कर रही थी।

https://twitter.com/ANI/status/1663881958877990914?s=20

कांग्रेस ने किया करप्शन

पीएम ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने सार्वजनिक रूप से माना था कि कांग्रेस सरकार एक रुपये भेजती है तो 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे। कांग्रेस हर योजना में 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है।उन्होंने आगे दावा किया कि बीजेपी सरकार में नौ साल में देश में इतना विकास इसलिए हुआ क्योंकि हमने कांग्रेस की गई लूट के रास्ते को बंद कर दिया है. हमने रेलवे और हाईवे पर 24 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. राजीव गांधी के कहने के मुताबिक, कांग्रेस की सरकार रहती तो आधे से ज्यादा पैसे बीच में लूट जाते है. ऐसे में इतना विकास का काम नहीं हो पाता।

पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंचे. इस दौरान मोदी ने ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की।  ब्रह्मा मंदिर के पुजारी की ओर से पीएम मोदी को विशेष इलायची की माला पहनाई। जिसके बाद अजमेर में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करने के लिए रवाना हुए।

https://twitter.com/ANI/status/1663857275721908224?s=20

ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: पहलवानों को गंगा में नहीं बहाए मेडल, जानें हरिद्वार में क्या कुछ हुआ

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी