PM Modi ने पूर्वोत्तर को दी पहले AIIMS की सौगात,3 मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन, जानें इसकी खूबियां

 
PM Modi ने पूर्वोत्तर को दी पहले AIIMS की सौगात,3 मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन, जानें इसकी खूबियां

PM Modi: असम के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने गुवाहाटी को एम्स की सौगात दी। यह पूर्वोत्तर राज्यों का पहला एम्स है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 3 मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया। वहीं इस मौके पर पीएम मोदी के सामने मेगा बिहू नृत्य का भी आयोजन किया जाना है। जहां करीब 10,000 से ज्यादा कलाकार एक साथ अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं जो मुझे असम आकर यह सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

https://twitter.com/ANI/status/1646767241860624385?s=20

गुवाहाटी एम्स की खासियतें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई, 2017 में गुवाहाटी एम्स की आधारशिला रखी थी। गुवाहाटी एम्स को बनाने में 1120 करोड़ रुपये की लागत लगी है।उद्घाटन के बाद गुवाहाटी एम्स 150 बेड की क्षमता के साथ फिलहाल काम करना शुरू कर देगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 500 बेड वाले 3 चिकित्सा महाविद्याालयों नागांव, नलबाड़ी और कोकराझार मेडिकल कॉलेजो का भी तोहफा असम को दिया है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/narendramodi/status/1646795925267042307?s=20

ये भी पढ़ें- Telangana में बाबा साहेब की 125 फीट ऊंची प्रतिमा अनावरण तो एमपी सरकार ने की अंबेडकर जयंती पर बड़ी घोषणा

Tags

Share this story