Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा विदेशियों को खिलाएंगी भारतीय खाना, जानें यहां...

  
Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा विदेशियों को खिलाएंगी भारतीय खाना, जानें यहां...

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयार्क में भारतीय रेस्तरां की शुरूआत की है. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशीयल इंस्टाग्राम एकाउंट पर रेस्टोरेंट की एक तस्वीर साझा कर दी है. जानकारी साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा है कि मैं आपके सामने SONA पेश करने के लिए बहुत खुश हूं, न्यूयॉर्क में एक नया रेस्तरां जहां मैंने भारतीय खाने के प्रति अपने प्यार को डाला है.

भारतीय खानों का स्वाद और फ्लैवर्स है SONA में. इस रेस्टोरेंट के शेफ हैं हरी नायक, जो कि बेहद प्रतिभाशाली हैं, जिन्होंने सबसे जायकेदार और इनोवेटिव मेन्यू तैयार किया है. आपको मेरे शानदार देश के खाने के सफर में ले चलती हूं. SONA इस महीने के अंत तक खुलेगा और मैं वहां आपको देखने का इंतजार बेसब्री से कर रही हूं. यह रेस्तरां मेरे दोस्तों मनीष गोयल और डेविड रेबिन के नेतृत्व के बिना संभव नहीं होता. इस सोच को इतनी स्पष्टता से साकार करने के लिए हमारी डिजाइनर मेलिसा बोवर्स और बाकी टीम को धन्यवाद.

प्रियंका ने अपने रेस्टोरेंट SONA की झलक पेश करते हुए दो और तस्वीरें साझा की है जिसमें वह पूजा कर रही हैं. इसके तस्वीर के बारे में प्रियंका लिखती हैं कि यह तस्वीर हमने सितंबर 2019 में ली थी, जब हमने इस जगह में एक छोटी सी पूजा की थी.

Image

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor Birthday: Janhvi Kapoor की Love Story का कनेक्शन मां श्रीदेवी को नहीं था पसंद

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी