Seema Haider को लेकर फिल्म बना रहे प्रोड्यूसर अमित जानी को फिर मिली धमकी, मनसे के नेता ने ट्वीट कर दी धमकी

भारत में Seema Haider को लेकर फिल्म बना रहे मेरठ के रहने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी को एक बार फिर से धमकी मिली है। अमित जानी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक नेता ने ट्वीट कर धमकी दी है और कहा है कि "ड्रामा बंद कर दो नहीं तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहो" गौरतलब है कि इससे पहले भी सपा के एक नेता ने अमित जानी को सीमा हैदर को लेकर बनाई जा रही फिल्म "कराची टू नोएडा" पर आपत्ति जताते हुए धमकी दी थी।
आपको बता दें कि पबजी गेम खेलने के दौरान भारत के सचिन मीणा से पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर को प्यार हो गया था जिसके बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थीं और फिर वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में 13 मई को पहुंच गई थीं जिसके बाद उसने सचिन मीणा से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली और अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया था, लेकिन 3 जुलाई को सीमा हैदर की चर्चा इलाके में होने पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था।
'कराची टू नोएडा' फिल्म में नज़र आएंगी सीमा हैदर
7 जुलाई को जेवर कोर्ट ने सीमा हैदर, उसके बच्चे और सचिन मीणा को जमानत दे दी थी। सीमा हैदर को लेकर मेरठ के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने एक फिल्म बनाने का ऐलान किया था जिसका नाम "कराची टू नोएडा" है। फिल्म के लिए ग्रेटर नोएडा में ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने फिल्म को और अच्छे से बनाने के लिए सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को भी भारत बुलाया है। हाल ही के दिनों में सीमा हैदर को लेकर बन रही फिल्मों के ऑडिशन और सीन सोशल मीडिया पर जारी हुए थे जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी को धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने डायरेक्टर अमित जानी को दी धमकी
अमित जानी का कहना है कि हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि पबजी गेम खेलने के दौरान यह प्रेम कहानी कैसे सामने आई और सीमा भारत कैसे और क्यों आई। हम अपनी फिल्म में इन सभी बातों को विस्तार से दिखाना चाहते हैं, वहीं सीमा हैदर को लेकर बन रही फिल्म पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक नेता अमेय खोपकर ने अमित जानी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह का ड्रामा अब बंद होना चाहिए नहीं तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा की कार्रवाई के लिए तैयार रहे। मनसे नेता ने यह ट्वीट मराठी भाषा में किया है।
अमित जानी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को दिया जवाब
ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तानी नागरिकों का इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कोई स्थान नहीं है और हम इस स्टैंड पर अभी कायम हैं । उन्होंने कहा है कि हमारी इंडस्ट्री के कुछ लोग क्षणिक प्रसिद्ध के लिए सीमा हैदर को एक्ट्रेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इन देशद्रोहियों निर्माताओं को शर्म कैसे नहीं आती। इसे तुरंत बंद करना चाहिए नहीं तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा की तरफ से कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस तरह की धमकी मिलने के बाद अमित जानी ने भी कहा है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा के इस नेता को सिर्फ इस बात से आपत्ति है कि यूपी का कोई लड़का इस तरह की फिल्म बनाने में सफल हो गया और मुंबई के बड़े लोगों के हाथ यह फिल्म नहीं आ पाई, इसलिए मुझे लगातार धमकी दी जा रही है और मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)