PUBG की बुरी लत! गेम खेलने के लिए नाबालिग ने माँ के अकाउंट से उड़ाए 10 लाख रुपये, डांटने पर छोड़ा घर

 
PUBG की बुरी लत! गेम खेलने के लिए नाबालिग ने माँ के अकाउंट से उड़ाए 10 लाख रुपये, डांटने पर छोड़ा घर

युवाओं में पबजी (Pubg) और इसके जैसे अन्य कई ऑनलाइन गेम्स आजकल नशे की बुरी लत की तरह काम रहे हैं. बच्चें पढ़ाई लिखाई छोड़ इस खेल में इतने शुमार हो जाते हैं कि अगर उनके परिजन उन्हें कुछ कह देते हैं तो बच्चों को बुरा लग जाता है और वे कुछ भी कदम उठा लेते हैं. इसी तरह की एक घटना मुंबई में सामने आई जहां पर 16 साल के एक लड़के ने पबजी खेलने के लिए अपनी मां के बैंक अकाउंट से 10 लाख रुपये उड़ा डाले. वहीं जब घर वालों ने डांटा तो वो घर छोड़कर भाग गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला हमारे पास 25 अगस्त की शाम को आया, जब माता-पिता ने बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी. पुलिस की जांच-पड़ताल के दौरान लड़के के माता-पिता ने बतया कि टीएनजर पब जी का आदी था. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर पब जी गेम खेलते हुए उसने मां के अकाउंट से 10 लाख रुपये खर्च कर दिए. जब उसको डांट फटकार लगाई तो घर छोड़कर भाग गया.

WhatsApp Group Join Now

चिट्ठी लिख कर लड़के ने छोड़ा घर…

लड़के की माँ ने बताया कि घर छोड़कर जाते समय उनके बेटे ने एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उसने लिखा कि वो घर छोड़कर जा रहा है, अब कभी वापस नहीं आएगा. जब माता-पिता ने चिट्ठी पढ़ी तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने अंधेरी के MIDC पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई.

पुलिस को अंधेरी के पास मिला बच्चा

लड़का नाबालिग है इस वजह से पुलिस ने किड्नैपिंग का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. इसी बीच क्राइम ब्रांच ने भी इस मामले में जांच शुरू की और करीब 24 घंटों के बाद पुलिस ने अंधेरी स्थित एक मंदिर के पास बच्चे को खोज निकाला. पुलिस अधिकारी ने बताया, हमने लड़के को समझाया और फिर उसे उसके परिवार वालों को सौंप दिया. नलावड़े ने ये भी कहा की आज की तारीख में हमें अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए और उनका विश्वास जीत कर उन्हें गलत रास्ते पर चलने से रोकना चाहिए.

ये भी पढ़ें: चीन का बड़ा फैसला! सप्ताह में महज़ 3 घंटे ही ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे बच्चे, जानें फैसले की वजह?

Tags

Share this story