पंजाब सरकार ने बदला 75 साल पुराना सिस्टम, अब घर-घर होगी राशन की होम डिलीवरी

 
पंजाब सरकार ने बदला 75 साल पुराना सिस्टम, अब घर-घर होगी राशन की होम डिलीवरी

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आज यानि सोमवार को गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार का कहना है कि अब लोगों को राशन लेने के लिए लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है. यानि कि अब सरकार सभी जरूरतमंद और गरीब लोगों के घरों तक राशन की होम डिलीवरी कराएगी ताकि किसी को भी अपनी दिहाड़ी न छोड़नी पड़े.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज इस फैसला का ऐलान करते हुए ट्वीट कर कहा है कि'आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं. आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं. अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी. आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BhagwantMann/status/1508332741208977412

इस दौरान मान ने कहा कि 'हम डोर स्टेप डिलीवरी यानी घर तक राशन पहुंचाने की स्कीम शुरू करने जा रहे हैं. जिसके तहत आटे-दाल की साफ बोरिया आपके घर तक पहुंचाई जाएगी'.

आपको बता दें कि सरकारी राशन लेने के लिए गरीबों को लाइन में घटों खड़े होकर अपना समय बर्बाद न पड़े और साथ ही उनकी मजदूरी या दिन की दिहाड़ी का नुकसान न हो इसलिए ही राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है, जिससे कि आम आदमी को सहूलियत मिले.

ये भी पढ़ें: अब एग्जाम हॉल में हिजाब की ‘No Entry’, जानें पूरा मामला

Yogi Cabinet 2.0: योगी सरकार ने क्यों बदले अपने 22 मंत्री? जानिए 3 मुख्य वजह!

https://youtu.be/vFQTDQJlXBg

Tags

Share this story