Punjab: हावड़ा मेल में पटाखों की बाल्टी में हुआ विस्फोट, सरहिंद स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
Punjab: सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात लगभग 10:30 बजे हावड़ा मेल के जनरल कोच में धमाका हुआ, जिसमें चार यात्री घायल हो गए। धमाका पटाखों से भरी एक प्लास्टिक बाल्टी में हुआ। इस हादसे के बाद तुरंत अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों का उपचार फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, और अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं। सभी नमूने फोरेंसिक लैब में भेज दिए गए हैं।
पटाखों से हुआ धमाका
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, प्लास्टिक की बाल्टी में रखे पटाखों में स्पार्क हुआ, जिससे आग लगी और एक जोरदार धमाका हो गया। घायलों में एक महिला समेत चार लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान अजय कुमार, संगीता कुमारी, आशुतोष पाल और सोनू कुमार के रूप में हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी यात्री खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।
रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ को लेकर यात्रा न करें।
— North Western Railway (@NWRailways) October 22, 2024
रेल अधिनियम की धारा 164 के अंतर्गत ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना दंडनीय अपराध है।@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @RavneetBittu @VSOMANNA_BJP @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR @DrmAjmer @drmbikaner pic.twitter.com/UmeEUoNBCV
दिवाली पर रेलवे के सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन
रेलवे ने दिवाली पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों, एसिड, बदबूदार वस्तुएं और अन्य खतरनाक सामग्री के ट्रेन में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया था। यह निर्देश यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया था। रेलवे अधिकारियों ने दोहराया कि नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 164 के तहत 1,000 रुपये का जुर्माना या तीन साल की जेल हो सकती है।