पंजाब के मुक्तसर में पटाखा फैक्ट्री धमाका, 4 की मौत और 25 से ज्यादा घायल

मुक्तसर: पंजाब के मुक्तसर जिले के सिंघेवाला गांव में गुरुवार रात एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। हादसा इतना भयानक था कि फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत पलभर में गिर गई। इस धमाके में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 25 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं और कई अब भी मलबे में दबे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
रात करीब 1 बजे हुआ विस्फोट
धमाका रात करीब 12:50 से 1:30 बजे के बीच हुआ। फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी अरुण सक्सेना ने बताया कि वह खुले में सो रहे थे, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। जब तक लोग संभलते, तब तक फैक्ट्री की इमारत गिर चुकी थी। फैक्ट्री में करीब 40 कर्मचारी काम करते थे, जिनमें से 15 कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफलता पाई, लेकिन बाकी मलबे में दब गए।
घायलों की स्थिति गंभीर, बठिंडा एम्स में भर्ती
धमाके के बाद घायल मजदूरों को बठिंडा के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों में ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार से आए हुए प्रवासी हैं। कुछ मजदूर तो फैक्ट्री परिसर में ही अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी, एसपी (डी) मनमीत सिंह, डीएसपी जसपाल सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के कार्यकर्ता भी मौके पर राहत कार्य में लगे हुए हैं। मलबा हटाने के लिए हाइड्रो मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।
फैक्ट्री लाइसेंसशुदा, ठेकेदार फरार
जानकारी के अनुसार, यह पटाखा फैक्ट्री सिंघेवाला-फुतूहीवाला गांव के खेतों में स्थित है और इसका मालिक तरसेम सिंह है। फैक्ट्री मंजूरशुदा बताई जा रही है, लेकिन पटाखा निर्माण का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार के अधीन था। हादसे के बाद से वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
धमाके के बाद बरामद सामान
घटनास्थल से कॉर्सेर कंपनी के खाली पटाखा डिब्बे और हरियाणा नंबर की एक छोटा हाथी गाड़ी भी बरामद की गई है, जो फैक्ट्री से माल की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल होती थी। यह जांच का विषय है कि वहां तैयार पटाखे कैसे और कहां भेजे जा रहे थे।
विस्फोट के कारणों की जांच जारी
डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआत में 4 लोगों की मौत और 27 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की पुष्टि हुई है। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।