Qatar Open: सेमीफाइनल में सानिया-एंडरेजा की जोड़ी को मिली हार
Qatar Open: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लैपैक क़तर ओपन के सेमीफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं. तीन सेट तक चले एक रोमांचक मुकाबले में उन्हें दूसरी वरीयता प्राप्त निकोल मेलिचर और डच खिलाड़ी डेमी शूयर्स ने 5-7, 6-2, 5-10 से हराया.
बारह महीने से अधिक समय बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली सानिया का यह पहला मेजर टूर्नामेंट था. इस शोपीस इवेंट के एक विश्वसनीय सेमीफाइनल फिनिश के साथ सानिया ने कोर्ट में जबरदस्त वापसी की है
इससे पहले सोमवार को सानिया ने डब्ल्यूटीए (WTA) सर्किट में जीत के साथ वापसी की थी. उन्होंने क़तर ओपन के पहले दौर में क्लेपैक के साथ मिलकर नादिया किचेनोक और ल्यूडमिला किचेनोक की जोड़ी को 6-4, 6-7 (5), 10-5 से हराया था.
सानिया ने क़तर ओपन में पहले दौर के मैच के साथ ही 12 महीने बाद कोर्ट पर वापसी की. यह एक संयोग ही था क्यूंकि पीछले साल भी उन्होंने आखरी मुकाबला इसी शोपीस इवेंट में खेला था जब सभी प्रतियोगिताओं को कोविड-19 महामारी के कारण रोक दिया गया था
मिर्जा ने खुलासा किया कि साल की शुरुआत में वो कोरोनावायरस से संक्रमित थीं. उन्होंने यह भी बताया कि कोविड पॉजिटिव होने की वजह से उन्हें अपने दो साल के बच्चे से दूर रहना पड़ा जो सबसे मुश्किल काम था.
बता दें पिछले साल सानिया ने एशिया / ओशिनिया श्रेणी में देश का पहला फेड कप हार्ट अवार्ड जीता था जो कुल 16,985 वोटों में से 10,000 से अधिक वोट पाने के बाद उन्हें मिला था. 2016 के बाद पहली बार फेड कप एक्शन में उनकी वापसी हुई थी जिसमें भारत प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुआ था
ये भी पढ़ें: 12 रन बनाते ही विराट कोहली कर लेंगे इस रिकॉर्ड को आज अपने नाम, जानें