Raheja Builders के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, संपत्ति जब्त

 
Raheja Builders के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, संपत्ति जब्त

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत रियल एस्टेट सेक्टर की एक नामी कंपनी Raheja Developers और उसके प्रबंध निदेशक नवीन राहेजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। 27 जून को ईडी ने दिल्ली, एनसीआर और मोहाली में स्थित 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

ईडी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के अंतर्गत की गई है। ईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह तलाशी अभियान Raheja Developers, नवीन राहेजा और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कई एफआईआर के आधार पर शुरू किया गया।

WhatsApp Group Join Now

इस छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और चल-अचल संपत्तियों की जानकारी हाथ लगी, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी अब इन दस्तावेजों की जांच कर रही है, ताकि मनी ट्रेल और संबंधित आर्थिक अपराधों की पुष्टि की जा सके।

गौरतलब है कि Raheja Group रियल एस्टेट सेक्टर में कई वर्षों से सक्रिय है और दिल्ली-एनसीआर में इसके कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। नवीन राहेजा पर ग्राहकों से पैसा लेने के बाद फ्लैट्स समय पर न देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिन पर पहले से एफआईआर दर्ज हैं।

ईडी की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि सरकार और जांच एजेंसियां अब रियल एस्टेट सेक्टर में हो रहे आर्थिक अपराधों पर कड़ा रुख अपना रही हैं।

Tags

Share this story