Rahul Gandhi हुए बंगले वाले,108 दिन बाद फिर मिला यादों का घर, जानें और क्या मिलेगा

 
Rahul Gandhi हुए बंगले वाले,108 दिन बाद फिर मिला यादों का घर, जानें और क्या मिलेगा

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सियासत जिस 12, तुगलक लेन बंगले से परवान चढ़ी थी, वही 'यादों का घर 108 दिन बाद मंगलवार को वापस उनका हो गया। अब जल्द ही यह घर सियासत का ना दिखेगा। कोर्ट से राहत मिलने के बाद  साढ़े तीन महीने मां के साथ रहे। लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद राहुल करीब साढ़े तीन माह से मां सोनिया गांधी के दस जनपथ वाले आवास पर रह रहे हैं। इस बीच हमें यह भी जानना जरूरी हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल को सांसदी के अलावा क्या-क्या मिलेगा?  

पहले जानें क्यों छिना था बंगला?

सूरत कोर्ट ने 24 मार्च को मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दी थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था, 'नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?' राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. इसके बाद राहुल की सदस्यता गई थी।

WhatsApp Group Join Now

वेतन और भत्ते का क्या होगा ?

राहुल गांधी सांसदी बहाल होते ही अन्य सांसदों को दिए जाने वाले विभिन्न भत्तों के साथ सहायक, ड्राइवर जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के पात्र होंगे। दरअसल, संसद सदस्यों को प्रति माह एक लाख रुपये की दर से वेतन मिलता है। कार्य पर निवास की किसी भी अवधि के दौरान प्रत्येक दिन के लिए दो हजार रुपये की दर से 'भत्ता भी दिया जाता है।

2024 लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे?

सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहुल को मिली राहत फौरी है। कोर्ट ने मामले को खारिज नहीं किया गया, बल्कि सजा पर रोक लगाई है। अब मामले सिरे सुनवाई होगी। अगर ऊपरी कोर्ट भी राहुल को इस मामले में दो साल की सजा सुनाता है तो राहुल चुनाव लड़ने से अयोग्य हो जाएंगे। वहीं, कोर्ट से बरी होने या दो साल से कम सजा मिलने पर राहुल चुनाव लड़ सकेंगे। हालांकि, ये फैसला कब तक आएगा ये देखना होगा। ऐसा भी हो सकता है कि कोर्ट का फैसला 2024 के चुनाव के बाद आए। ऐसे में राहुल 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story

From Around the Web