Rahul Gandhi फिर से बने सांसद, सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में जश्न की लहर

 
Rahul Gandhi फिर से बने सांसद, सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में जश्न की लहर

Rahul Gandhi Loksabha Membership: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम ' टिप्पणी के लिए आपराधिक मानहानि मामले में सजा पर रोक के बाद सोमवार 7 अगस्त को संसद में बहाल कर दिया गया। यह मूल रूप से मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान नहीं देने के खिलाफ है। संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ था लेकिन तब से संसद एक भी दिन ठीक से नहीं चल पाई है। राहुल गांधी की सदस्यता बहाली की जब घोषणा हुई तो उस समय विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक चल रही थी। तमाम दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिठाई खिलाकर इसकी बधाई दी।

राहुल की सांसद सदस्यता बहाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है और पार्टी के कई नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो और अधीर रंजन चौधरी विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ मिठाई खाते-खिलाते दिख रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल करने को स्वागतयोग्य बताया है. उन्होंने कहा कि इससे भारत के लोगों, ख़ासतौर पर वायनाड की जनता को बड़ी राहत मिली है। वहीं, शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के औपचारिक एलान का स्वागत है. अब वो भारत और अपने संसद क्षेत्र वायनाड के लोगों की सेवा के लिए लोकसभा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं. न्याय और हमारे लोकतंत्र की जीत." इसके अलावा पार्टी के मुख्यालय 10 जनपथ पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया है। वही, राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस ने कहा है- यह नफ़रत के ख़िलाफ़ मोहब्बत की जीत है.

WhatsApp Group Join Now

असत्य के खिलाफ सत्य की जीत, कांग्रेस

राहुल गांधी की संसद में विपक्षी नेताओं ने जबरदस्त स्वागत किया है। कांग्रेस समेत नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की और कांग्रेस ने लिखा कि संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद जननायक राहुल गांधी संसद पहुंचे। संसद पहुंचते ही उन्होंने परिसर में लगी गांधी प्रतिमा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। गांधी प्रतिमा को प्रणाम कर भवन के अंदर गए. कांग्रेस ने कहा कि ये करोड़ों भारतवासियों की जीत है। असत्य के खिलाफ सत्य की जीत है। नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।

राहुल गांधी का हुए भव्य स्वागत

राहुल गांधी की संसद में वापसी पर पूरा विपक्ष उमड़ पड़ा और नारेबाजी की. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि संसद में ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा गया होगा जब किसी सांसद के स्वागत में पूरा विपक्ष उमड़ पड़ा हो। आए वीडियो में देखा जा रहा है कि राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों के बीच विपक्ष उमड़ा है और लोग छत पर खड़े होकर देख रहे हैं.

राहुल की सदस्यता बहाल पर बोली BJP

सदस्यता बहाली में हुई देरी पर कांग्रेस के सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हर मुद्दे पर अपनी मूर्खता का प्रदर्शन करती है. शुक्रवार के बाद शनिवार-रविवार था, इसलिए स्पीकर ने आज निर्णया लिया. इसमें क्या हो गया. ऐसा तो बाकी सांसदों के साथ भी हुआ है. जो कानूनी प्रक्रिया है, हमने बिना देरी उसका पालन किया है. ऑर्डर कॉपी मिलते ही हमने तुरंत सदस्यता बहाल कर दी."

Tags

Share this story