Rahul Gandhi ने समझाया बीजेपी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब, अडाणी और मोदी पर साधा निशाना
Rahul Gandhi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर तीखा हमला बोला। राहुल ने ‘तिजोरी’ (बॉक्स) का उपयोग करते हुए अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए कुछ दस्तावेज और तस्वीरें पेश कीं।
राहुल के आरोप और ‘तिजोरी’ की प्रस्तुति
राहुल गांधी ने बॉक्स से बीजेपी का नारा दिखाते हुए एक पोस्टर निकाला और उद्योगपति गौतम अडाणी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें साथ में दिखाईं। उन्होंने सवाल उठाया, "सेफ कौन है? किसकी सुरक्षा की बात हो रही है?"
राहुल ने धारावी की तस्वीर भी पेश की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की नीतियां धारावी के भविष्य को खत्म कर रही हैं।
"धारावी की जमीन छीनी जा रही है"
धारावी पुनर्विकास पर बोलते हुए राहुल ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह कुछ खास व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों का नुकसान कर रही है। उन्होंने कहा, "धारावी की जमीन सिर्फ एक व्यक्ति के फायदे के लिए छीनी जा रही है," जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर अडाणी ग्रुप का जिक्र किया।
महा विकास अघाड़ी बनाम बीजेपी का चुनावी संघर्ष
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और बीजेपी की महायुति गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है। राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस की उस रणनीति को दर्शाती है, जिसमें बीजेपी सरकार पर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने और सामाजिक असमानता को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं।