Rahul Gandhi ने समुद्र में लगाई डुबकी, वीडियो आया सामने
केरल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं अब इसी सिलसिले में पीछले दो दिन से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल के कोल्लम की यात्रा पर हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी बीते दिन कोल्लम जिले के थांगस्सेरी तट पर मछुआरों से बातचीत करने पहुंचे.
इतना ही नहीं राहुल यहां मछुआरों के साथ उनकी नाव में बैठकर समुद्र में भी गए. इस दौरान राहुल गांधी ने मछुआरों के बीच काफी वक्त गुजारा और उनसे चर्चाएं भी की जिसका वीडियो सामने आया है.
वीडियों में राहुल समुद्र में डुबकी लगाते देखे जा रहे हैं. जिसके बाद वो कुछ देर पानी में ही तेरते हैं. हालांकि इस दौरान राहुल ने मछुआरों के साथ मिलकर समुद्र में मछली पकड़ने वाला जाल फेंका और उनके साथ मछली भी पकड़ी.
ब्लू टीशर्ट और खाकी पैंट पहने कांग्रेस नेता ने तट पर वापसी के दौरान वहां खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद टीएन प्रतापन भी इस दौरान राहुल गांधी के साथ थे.
मछुआरों संग लिया फिश करी और ब्रेड का स्वाद
नौका पर 23 मछुआरे थे. राहुल के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति महासचिव केसी वेणुगोपाल और टीएन प्रतापन सहित पार्टी के चार नेता थे. मछुआरों ने राहुल को ब्रेड और मछली करी खिलाई, जो उन्होंने नौका पर पकाई थी.
ये भी पढ़ें: Puducherry Political Crisis: पुदुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद राष्ट्रपति शासन लागू