सिक्स पैक एब्स के बाद राहुल गाँधी ने अब 9 सेकंड में किए 13 पुश अप्स, वायरल हो रहा वीडियो
इन दिनों अपनी सिक्स पैक एब्स की तस्वीरों के आने के बाद फिटनेस को लेकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी दोबारा से चर्चा में है. तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे राहुल गाँधी का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वे स्कूली छात्रा के साथ 'पुश अप्स' करते हुए नज़र आरहे है.
मुलगुमूडु स्थित सेंट जोसफ स्कूल पहुंचे राहुल गाँधी वीडियो में छात्रा के साथ 'पुश अप्स' और अकीडो मार्शल आर्ट करते हुए नज़र आरहे है. साथ ही अन्य उपस्थित विद्यार्थी, छात्रा और राहुल गांधी की हौसलाअफ़ज़ाई भी करते हुए नज़र आरहे है. आप भी देखें वीडियो .
वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए गांधी ने लिखा "10वी में पढ़ रही एक छात्रा मेरोलिन ने उन्हें पुश आप चैलेंज दिया" उन्हें चुनौती स्वीकार है.
ये भी पढ़ें: जब Rahul Gandhi के दिखे बाइसेप्स और ऐब्स तो प्रशंसकों ने जमकर की तारीफ