राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज, बोले- भाजपा में पिछली सीट पर बैठे हैं
Delhi: दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यकारिणी में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) पर कंज तसा है. राहुल गांधी ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया कांग्रेस में निर्णायक भूमिका में थे, लेकिन भाजपा में पिछली सीट पर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सिंधिया जी जब मेरे पास आए थे तो मैंने उन्हें बोला था कि मेहनत कीजिए आने वाले समय में आप ही मुख्यमंत्री होंगे.
दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने आए कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि आज वो कहां बैठे हैं? भाजपा में उन्हें पिछली सीट पर जगह मिल रही है और कांग्रेस में जब थे, तो वह हमारे साथ बैठते थे और निर्णायक भूमिका में होते थे.
पार्टी के दरवाजे सबके लिए हैं खुले: राहुल गांधी
इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंधिया जी जब मेरे पास आए थे तो मैंने उन्हें बोला था कि मेहनत कीजिए आने वाले समय में आप मुख्यमंत्री होंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस समंदर है, पार्टी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं और किसी को आने से पार्टी में कोई नहीं रोकेगा.
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि कमलनाथ सरकार की तरफ से किसानों और युवाओं को किए वादे पूरे न करने पर उन्होंने पार्टी को छोड़ा था.
इसलिए छोड़ा था कांग्रेस का दामन
मप्र विधानसभा चुनाव के समय राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि राज्य में सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर सभी किसानों के कर्ज माफ होंगे और बेरोजगार युवाओं को भत्ता दिया जाएगा. लेकिन कमलनाथ सरकार में ऐसा नहीं किया गया था. इससे नाराज होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ विधायकों के साथ पार्टी से अलग हो गए थे और भाजपा में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद बोले- महिलाओं की आर्थिक-सामाजिक स्थिति बेहतर किया जाना बाकी