राहुल गांधी बोले-'जुलाई आ गई, वैक्सीन नहीं आई', फिर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये करारा जवाब

 
राहुल गांधी बोले-'जुलाई आ गई, वैक्सीन नहीं आई', फिर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये करारा जवाब

देश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वैक्सीन की कमी को लेकर एक केंद्र सरकार पर तंज कसा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा है कि जुलाई आ गई है, लेकिन अभी तक कुछ राज्‍यों में वैक्‍सीन की कमी पूरी नहीं हो पाई है. राहुल के इस तंज पर स्वास्थ्य मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा है कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस की कोई भी वैक्सीन नहीं है.

राहुल गांधी वैक्सीन और टीकाकरण की कमी को लेकर अक्सर केंद्र सरकार को घेरते रहते हैं. वहीं शुक्रवार को राहुल गांधी ने फिर ट्वीट कर के लिखा कि 'जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई'. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए डॉ. हर्षवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि पिछले दिनों मैंने जुलाई में राज्‍यों को उपलब्‍ध कराई गई वैक्‍सीन की संख्‍या के बारे में बताया था. तब आंकड़े भी सामने रखे गए थे.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद उन्होंने कहा कि अब पता नहीं राहुल गांधी की क्‍या परेशानी है, क्‍या वह पढ़ते नहीं हैं? फिर आखिरी में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने लिखा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस की कोई वैक्‍सीन नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने नेतृत्‍व के बारे में सोचना चाहिए.

https://twitter.com/drharshvardhan/status/1410807867993640961

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से राहुल गांधी केंद्र की कोरोना वैक्‍सीनेशन की नीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वह ट्वीट कर सरकार को अक्सर टीकारकरण अभियान में तेजी लाने की सलाह देते रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर के कहा था कि भारत में टीकाकरण कार्यक्रम बहुत धीमी गति से चल रहा है, जिसमें तेजी लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा ने व्हीलचेयर छोड़ खेला बास्केटबॉल तो कांग्रेस ने कसा तंज, वीडियो वायरल

Tags

Share this story