Rahul Gadhi ने लोकसभा सचिवालय को सौंपा सरकारी बंगला, हाथ जोड़कर अफसर को दी चाबी

  
Rahul Gadhi ने लोकसभा सचिवालय को सौंपा सरकारी बंगला, हाथ जोड़कर अफसर को दी चाबी

Rahul Gadhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। उन्होंने लोकसभा सचिवालय को चाबी सौंप दी। अब वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास पर रहेंगे। राहुल गांधी साल 2004 से तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगले में रह थे। लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद 22 अप्रैल तक उन्हें बंगला खाली करने के लिए कहा गया था।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1649768157974863873?s=20

ज्यादातर सामान खाली कर दिया था

बताया जा रहा है कि 2 तुगलक लेन से अभी भी सामान खाली करने का सिलसिला जारी शुक्रवार तक जारी रहा। कुछ समय पहले एक और ट्रक सामान लेकर राहुल गांधी के आवास से निकला है।

सदस्यता जाने के बाद मिला नोटिस

संसद से सदस्यता जाने के बाद बीजेपी सांसद सीआर पाटिल की अध्यक्षता वाली लोकसभा आवास समिति ने राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा था. इस नोटिस में राहुल गांधी को अपना 12 तुगलक लेन बंगला खाली करने के लिए कहा गया था. इस नोटिस में कहा गया था कि उन्हें 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना है।

ये भी पढ़ें- जल जीवन मिशन में देश का मॉडल बना ये जिला,PM Modi ने प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से किया सम्मानित

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी