रेलवे ने लोकल ट्रेनों का बढ़ाया किराया, मंत्रालय ने कहा, किराये में हुई मामूली वृद्धि

 
रेलवे ने लोकल ट्रेनों का बढ़ाया किराया, मंत्रालय ने कहा, किराये में हुई मामूली वृद्धि

Local Train Price Rise: जब पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर के दामों में उछाल आया है तो भला रेलवे पीछे कैसे रह सकता है. रेलवे ने भी कम दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है. अब अमृतसर से पठानकोट का किराया 25 से बढ़कर 55 कर दिया गया है. यानि कि किराये में 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

वहीं कानपुर और फैजाबाद के लिए सोमवार से शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने बढ़े हुए किराये को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया था. नाराज यात्रियों ने कहा कि किराया 20 की जगह 45 रुपया कर दिया गया है. बता दें कि एमएसटी धारकों को यात्रा करने की सुविधा लोकल ट्रेनों में नहीं दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

अनावश्यक यात्राओं में कमी लाने के लिए किराये में की वृद्धि

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना को देखते हुए अनावश्यक यात्राओं में कमी लाने के लिए किराये में मामूली वृद्धि की गई है. विशेष प्रावधान के तहत लोकल ट्रेनों का किराया इतनी ही दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट जितना किया गया है. ऐसी ट्रेनें कुल परिचालित ट्रेनों के तीन फीसदी से भी कम हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण अधिकतर ट्रेनें नहीं चल रही हैं. धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. कोरोना काल में ट्रेनों के बंद होने से रेलवे को जबरदस्त घाटा झेलना पड़ा है. वहीं अब यात्रियों की जेब पर अनावश्यक बोझ पड़ेगा.

कुरुक्षेत्र-निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन सोमवार से हुई शुरू

कोरोना महामारी की वजह से बंद पैसेंजर ट्रेनों में से एक कुरुक्षेत्र-निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन सोमवार को शुरू कर दी गई. इससे पानीपत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिली, हालांकि पानीपत से दिल्ली का किराया रेलवे ने दोगुना कर दिया है, जिससे यात्रियों का खर्च भी बढ़ गया है.

कुरुक्षेत्र से चलकर सोमवार सुबह पानीपत पहुंची पैसेंजर ट्रेन सुबह 8:50 पर दिल्ली के लिए रवाना हुई. शाम को यही ट्रेन दिल्ली से 6:10 बजे रवाना होकर रात 8:55 बजे पानीपत पहुंची. ट्रेन के संचालन के पहले दिन कम ही यात्री रहे. रेलवे को उम्मीद है कि ट्रेन चलने का पता लगने के बाद मंगलवार से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 10 दिन के अंदर 50 रुपये की हुई बढ़ोतरी, जानें अब कितने का हुआ

Tags

Share this story