Railways मथुरा -वृंदावन जाने वाले भक्तों को 22 सितंबर से देने जा रहा है ये खास सुविधा,देखें जानकारी

 
Railways मथुरा -वृंदावन जाने वाले भक्तों को 22 सितंबर से देने जा रहा है ये खास सुविधा,देखें जानकारी

Rail Bus in Vrindavan: तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए Railways यात्रियों के लिए समय समय पर एक से बढ़कर सुविधाओं की शुरुआत करती रहती है. इसी क्रम में भगवान श्रीकृष्ण धाम मथुरा-वृंदावन
जाने भक्तों के लिए रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. आपको बता दें मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस का रविवार को ट्रायल किया गया है. इस नई रेल बस का शुभारंभ 22 सितंबर को मथुरा की सांसद हेमा मालिनी द्वारा किया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से नई रेल बस को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है.आइए आपको विस्तार से पूरी जानकारी बताते हैं.

Railways मथुरा -वृंदावन जाने वाले भक्तों को 22 सितंबर से देने जा रहा है ये खास सुविधा,देखें जानकारी
Train

इतनी लागत से हुई है तैयार

उत्तर मध्य रेलवे ने 320 एचपी इंजन के साथ नई रेल बस की चार करोड़ रुपये लागत से तैयार किया है. ट्रायल के दौरान जिन हॉल्ट स्थानों पर ये रेल बस रुकी वहां पहले से मौजूद लोगों ने बड़े चाव के साथ अपने फोन से फोटो और वीडियो तैयार की. इज्जत नगर मंडल में बनी नई रेल बस पहले ट्रेलर के जरिए मथुरा जंक्शन पहुंची.

WhatsApp Group Join Now

रेल बस सुबह 9 बज कर 45 मिनट पर मथुरा जंक्शन से चली, जोकि 10 बज कर 33 मिनट पर वृंदावन पहुंची. ट्रायल के दौरान वृंदावन पहुंची रेल बस को देखने के लिए लोग स्टेशन पहुंचे. लोग ठाकुरजी के भजनों के साथ रेल बस का आनंद ले सकेंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Railways ने यात्रियों के मनोरंजन के लिए किया इस खास सुविधा का ऐलान,जानें तुरंत

Tags

Share this story