Weather Update: यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी, जानें बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Update: यूपी में मानसून की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है. ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है. यही वजह है कि मौसम केंद्र लखनऊ ने कई जिलों में चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राज्य के छिटपुट स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा ।
यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
इस बीच मौसम विभाग ने सिद्धार्थ नगर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि इस बार मानसून के सीजन में यूपी में सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है. यूपी में 12 जिले ऐसे हैं, जहां 60 से 80 प्रतिशत, 32 जिलों में 40 से 60 प्रतिशत और 24 जिलों में 40 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है
लखनऊ मौसम
लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 101 दर्ज किया गया है।
बिहार में मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार कहीं-कहीं वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है. बिहार में पिछले कुछ दिनों से मेघगर्जन के साथ बादल बरस तो रहे हैं, लेकिन मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है. छिटपुट से मध्यम दर्जे की बारिश ही हो रही है. इसके बावजूद प्रदेश के सीमाई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।