Rajasthan: सीकर में बड़ा सड़क हादसा, बस दुर्घटना में 11 लोगों की हुई मौत, 30 से अधिक लोग हुए घायल

 
Rajasthan: सीकर में बड़ा सड़क हादसा, बस दुर्घटना में 11 लोगों की हुई मौत, 30 से अधिक लोग हुए घायल

Rajasthan: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब सालासर से लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का साइड हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सांसद, कलेक्टर, और एसपी पहुंचे मौके पर

सूचना मिलते ही सीकर के सांसद अमराराम, कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यक्त किया शोक


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

Tags

Share this story