बकरीद की खरीदारी में बकरा मंडी में रौनक, ‘शेरा’ 35 हजार में और ‘विट्ठल’ 90 हजार में बिका

राजस्थानी बकरों की नस्लें, जैसे कि अलवरी, सिरोही, शेखावाटी, लोही, और परबतसरी, इस बार बकरामंडी में प्रमुख रूप से बिक रही हैं। खासकर, राजस्थान से लाई गई बकरों की नस्ल 'शेरा' और 'बिल्ला' की कीमत 35 हजार रुपये तक जा पहुंची। बकरा कारोबारियों मो. अकरम शगुन और राशिद सगीर ने बताया कि इस साल कुर्बानी के लिए बकरों की कीमतें पहले से कहीं अधिक हैं। मध्यमवर्गीय परिवार भी अब कुर्बानी के लिए कम से कम 10,000 रुपये खर्च कर रहे हैं। इस माहौल में शुक्रवार को बाजार में और तेजी की उम्मीद है।
बाजारों में बढ़ी खरीदारों की भीड़
बकरीद के त्योहार के करीब आते ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। लोग अपने बच्चों के लिए नए कपड़े, टोपी, इत्र, और अन्य सामान खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। महिलाएं घर के लिए आवश्यक वस्तुएं खरीद रही हैं। प्रमुख शॉपिंग मॉल्स, चौक, सिविल लाइंस, कटरा, सुलेमसराय और कोठापार्चा जैसी जगहों पर दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है। महिलाएं कंगन, चूड़ियां, और कपड़े खरीद रही हैं, वहीं युवक कुर्ता, पायजामा, टीशर्ट, जींस, और टोपी खरीद रहे हैं।