बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने महिलाओं के सम्मान में निकाली पदयात्रा, मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर जताया विरोध
Aug 1, 2025, 18:00 IST
लखनऊ: बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी के खिलाफ "महिलाओं के सम्मान में" एक पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम महिलाएं भी शामिल हुईं।
इस दौरान सभी ने एक स्वर में मौलाना साजिद रशीदी के बयान की निंदा की और उनसे माफी मांगने की मांग की। राजेश्वर सिंह ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सभी के लिए सर्वोपरि है और किसी भी धर्मगुरु को इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का अधिकार नहीं है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियों के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाना जरूरी है।
WhatsApp Group Join Now