आज होगा Raju Srivastava का अंतिम संस्कार,जाने कब और कहां दी जाएगी अंतिम विदाई

लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन की खबर के बाद से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है.मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें आज सुबह 9:30 बजे आखिरी विदाई दी जाएगी. परिवार ने तय किया कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाएगा.
फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया. पिछले 40 दिन से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजू ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू को अचानक जिम करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था।
यहाँ पढ़े : मनोरंजन जगत के दिन और बॉलीवुड की हर रात की कहानी
परिवार को सौंपा गया Raju Srivastava का शव
राजू का नई तकनीक से पोस्टमार्टम कर शव को परिवार को सौंप दिया गया है.बता दें कि उन्हे आज सुबह भावभीनी श्रध्दांजलि दी जाएगी. परिवार ने तय किया है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाएगा.बता दें कि दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका क्रेमेशन किया जाएगा.
राजू की मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. वो बॉलिवुड के साथ राजनीति में भी सक्रिय थे.राजू को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद में भी दो मिनट का मौन धारण किया गया.इसके अलावा उनके निधन पर मंत्रियों से लेकर बॉलिवुड सेलेब्स तक ने शोक जताया है.आइए जानते है किसने क्या कहा...
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि 'राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया. वे हमको बहुत जल्दी छोड़कर चले गए लेकिन वे वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं'.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति शांति'.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'प्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है, वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे, उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, ॐ शान्ति!'.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं'.
मुंबई से फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि 'मुझे पत चला है कि हमारे भाई और मित्र और महान कलाकार राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे. मैं उनकी मृत्यु से दुखी हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे'.
40 दिन से थे एम्स में भर्ती
राजू को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था. तब से ही वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. वहीं उनकी पत्नी शिखा भी उनके साथ ही हर पल रहती थी. आखिरी दौर में अगर उनकी सेहत की बात करें तो राजू की सेहत में सुधार आने लगा था. बताया जा रहा था कि डॉक्टर्स उन्हें जल्द ही वेंटिलेटर से हटाने का भी सोच रहे थे. लेकिन बुधवार सुबह अचानक उनके हेल्थ में बदलाव आने लगा. राजू के साले ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था. जिसके बाद उन्हें सीपीआर भी दिया गया.लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. थोड़ी देर जूझने के बाद राजू ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: मुंबई में ऑटो चलाकर यात्रियों को हंसाते थे Raju Srivastava, जानिए उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट
यहां देखें : सपना से कोमल तक के मनोरंजक हरियाणवी वीडियो
यहां देखें : मनोरंजक भोजपुरी ठुमकों का रंगा रंग मंच