Ram Mandir: कब पूरा होगा राम मंदिर निर्माण? अब तक कितना हुआ काम और क्या रह गया बाकी, जानिए सबकुछ
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भव्य रूप से तेजी के साथ चल रहा है. वहीं अब राम मंदिर के लिए दो "शालिग्राम शिला" नेपाल से लाई गई हैं, जिनकी पूरा अर्चना कर के उन्हें रखा गया है. अब लोगों के मन में सवाल उठा रहा है आखिर मंदिर का निर्माण कब तक पूरा होगा? अब तक क्या काम हुआ है और कितना काम अभी बाकी है तो चलिए जानते हैं इन सवालों के जवाब...
अब तक क्या काम हुआ है?
मंदिर में अब तक प्लिंथ के निर्माण में पत्थरों के बीच इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. करीबन 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों के ब्लॉक का उपयोग कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा राजस्थानी बलुआ पत्थर का उपयोग करके मंदिर के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण तक्काशी द्वारा किया जा रहा है. वहीं मंदिर का बेस लगभग पूरा तैयार हो चुका है.
वहीं मंदिर द्वारा एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि पत्थरों पर नक्काशी का काम चल रहा है, जिसमें से कुछ पर काम संपन्न भी हो चुका है, महीने काम होने की वजह से इसमें अभी समय लगेगा.
कितना काम अभी बाकी?
पत्थरों पर नक्काशी का काम अभी लगभग 50 प्रतिशत बाकी है जिसे तेजी के साथ पूरा किया जाएगा. साथ ही और भी छोटे-छोटे कई सारे काम अभी बाकी जिन पर काम होना है इसलिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. इसके अलावा यज्ञ मंडप, अनुष्ठान मंडप, संत निवास, संग्रहालय, अनुसंधान केंद्र, पुस्तकालय, आदि जैसी अन्य सुविधाओं को भी तैयार करने का प्लानिंग है, जिस पर काम शुरू है.
कब तक तैयार होगा राम मंदिर?
वहीं अब बात आती है कि राम मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्त कब जा सकेंगे. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी देकर बताया है कि राम मंदिर निर्माण का काम अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा, लेकिन भक्तों के लिए मंदिर के कपाट 1 जनवरी 2024 से खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा करने का लेते हैं मोटा पैसा, डेली करते हैं जबरदस्त कमाई