comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतRam Mandir: कब पूरा होगा राम मंदिर निर्माण? अब तक कितना हुआ काम और क्या रह गया बाकी, जानिए सबकुछ

Ram Mandir: कब पूरा होगा राम मंदिर निर्माण? अब तक कितना हुआ काम और क्या रह गया बाकी, जानिए सबकुछ

Published Date:

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भव्य रूप से तेजी के साथ चल रहा है. वहीं अब राम मंदिर के लिए दो “शालिग्राम शिला” नेपाल से लाई गई हैं, जिनकी पूरा अर्चना कर के उन्हें रखा गया है. अब लोगों के मन में सवाल उठा रहा है आखिर मंदिर का निर्माण कब तक पूरा होगा? अब तक क्या काम हुआ है और कितना काम अभी बाकी है तो चलिए जानते हैं इन सवालों के जवाब…

अब तक क्या काम हुआ है?

मंदिर में अब तक प्लिंथ के निर्माण में पत्थरों के बीच इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. करीबन 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों के ब्लॉक का उपयोग कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा राजस्थानी बलुआ पत्थर का उपयोग करके मंदिर के सुपर स्‍ट्रक्‍चर का निर्माण तक्काशी द्वारा किया जा रहा है. वहीं मंदिर का बेस लगभग पूरा तैयार हो चुका है.

वहीं मंदिर द्वारा एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि पत्थरों पर नक्काशी का काम चल रहा है, जिसमें से कुछ पर काम संपन्न भी हो चुका है, महीने काम होने की वजह से इसमें अभी समय लगेगा.

कितना काम अभी बाकी?

Ram Mandir

पत्थरों पर नक्काशी का काम अभी लगभग 50 प्रतिशत बाकी है जिसे तेजी के साथ पूरा किया जाएगा. साथ ही और भी छोटे-छोटे कई सारे काम अभी बाकी जिन पर काम होना है इसलिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. इसके अलावा यज्ञ मंडप, अनुष्ठान मंडप, संत निवास, संग्रहालय, अनुसंधान केंद्र, पुस्तकालय, आदि जैसी अन्य सुविधाओं को भी तैयार करने का प्लानिंग है, जिस पर काम शुरू है.

कब तक तैयार होगा राम मंदिर?

वहीं अब बात आती है कि राम मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्त कब जा सकेंगे. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जानकारी देकर बताया है कि राम मंदिर निर्माण का काम अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा, लेकिन भक्तों के लिए मंदिर के कपाट 1 जनवरी 2024 से खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा करने का लेते हैं मोटा पैसा, डेली करते हैं जबरदस्त कमाई

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...