रामपुर: पिता ने की हदें पार, बेटे की मंगेतर से खुद कर ली शादी, घर से भागकर ले गया नकदी और सोना

रामपुर (उत्तर प्रदेश) — रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे की मंगेतर से खुद शादी कर ली, ताकि अपने गुप्त प्रेम संबंध को छिपा सके। यह घटना रामपुर के बांसनगली गांव की है, जहां आरोपी शकील ने पहले बेटे का रिश्ता जबरन तय करवाया और फिर उसी लड़की को अपनी पत्नी बना लिया।
प्यार छिपाने के लिए बेटा बना मोहरा
शकील का एक 18 साल की लड़की के साथ अफेयर था। शक के चलते उसकी पत्नी ने कई बार विरोध किया, लेकिन शकील ने परिवार के विरोध के बावजूद बेटे का रिश्ता उसी लड़की से तय कर दिया। जब बेटे ने शादी से इनकार कर दिया और पिता की हरकतों के सबूत परिवार को सौंपे, तब शकील ने नया खेल रच डाला।
पिता बना दूल्हा, बहू बनी पत्नी
परिवार से मारपीट कर घर में रखे पैसे और सोना लेकर शकील लड़की को भगा ले गया और निकाह कर लिया। बेटे और पत्नी के मुताबिक, दादा-दादी को सब पता था और उन्होंने इस रिश्ते में शकील का साथ दिया।
वीडियो कॉल से हुआ शक गहरा
पत्नी का कहना है कि शकील दिन-रात लड़की से वीडियो कॉल पर बात करता था, और जब उसने विरोध किया, तो शकील ने तीन साल तक घरेलू हिंसा की। लड़की को पहले "गोद ली हुई बेटी" बताकर बहलाया गया, बाद में सच्चाई सामने आई कि शकील ने ही उससे निकाह कर लिया।