UP NEWS:पीएम मोदी करेंगे सूबे में सेमी हाईस्पीड रेल का उद्घाटन, दस एकड़ से ज्यादा जमीन पर सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
UP NEWS: पुलिसकर्मियों के अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रहेगी। मंच और जनसभा स्थल से लेकर आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले चौराहे व प्रमुख प्वाइंटों पर 120 से अधिक सीसीटीवी लगेंगे। सभास्थल पर ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनेगा। उसमें नजर रखने के लिए पुलिस के विशेष अधिकारियों के साथ तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। इनके नाम और पहचान गोपनीय रखी गई है। वसुंधरा सेक्टर-8 में आवास विकास परिषद की जमीन पर प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए मंच तैयार हो रहा है। कार्यक्रम स्थल और रैपिडएक्स स्टेशन के पास वीवीआईपी व प्रदेश सरकार के नेताओं के वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। दस एकड़ से ज्यादा जमीन पर जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मंच और उसके बिल्कुल बराबर में एसपीजी के जवान होंगे। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन शुभम पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। हर प्वाइंट पर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की डयूटी रहेगी। जनसभा स्थल पर समर्थक और कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस व एलआईयू के जवान सादा कपड़े में होंगे।
सुरक्षा का सख्त पहरा
प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर दस सीसीटीवी जबकि वीआईपी गैलरी और कार्यकर्ता व समर्थकों पर 70 से अधिक कैमरों की नजर रहेगी। वहीं, जनसभा स्थल के बाहर पीएम के रूट और अन्य रास्ते पर प्रमुख चौराहे और मुख्य प्वाइंटों पर 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे होंगे। सभी का कंट्रोल रूम सुरक्षाकर्मियों के घेरे में होगा। खास बात है कि मंच के पीछे प्रधानमंत्री के लिए वाईफाई रूम होगा, जिसमें फैक्स मशीन, कम्प्यूटर, टेलीफोन, फोन, एलईडी बड़ी स्क्रीन, वीडियो कॉल के. लिए कैमरा, माइक व अन्य उपकरण होंगे। इस रूम में पीएम के अलावा किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं होगी।
वाहनों की दस पार्किंग
पुलिस ने अवाहनों की पार्किंग के लिए वसुंधरा, साहिबाबाद में दस जगह चिन्हित की हैं। हालांकि, जरूरत पड़ने पर इंदिरापुरम और मोहननगर की तरफ सात जगहों को आरक्षित रखा गया है।