रिसर्चः कोरोना का बदला स्वरूप शरीर के इन पार्ट्स पर कर रहा प्रहार, जानें बचने का तरीका

 
रिसर्चः कोरोना का बदला स्वरूप शरीर के इन पार्ट्स पर कर रहा प्रहार, जानें बचने का तरीका

Coronavirus: कोरोना वायरस देश में तेजी से फैलता जा रहा है. क्योंकि अब इसका बदला स्वरूप लोगों पर तेजी से असर कर रहा है. साथ ही यह शरीर के फेफड़ों पर भी जल्द ही असर डाल रहा है. रिसर्च में बताया गया है कि वायरस के इस बदले स्वरूप में व्यक्ति की एंटीबॉडी काम नहीं कर रही है. जिससे लोग तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.

संस्थान में चल रहे शोध के हवाले से डॉ. रवि कुमार चौधरी ने बताया कि वायरस पर कांटे जैसे दिखने वाले स्पाइक्स के बदले स्वरूप से व्यक्ति की एंटी बॉडी काम नहीं कर पा रही है. साथ ही यह बदला स्वरूप फेफड़ों को तेजी से संक्रमित कर रहा है. जिसके कारण संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति के शरीर में तेजी से जा रहा है. 

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान डॉ. रवि कुमार ने बताया कि विदेश से आने वाले 70 लोगों में से 10 और स्थानीय 40 लोगों के सैंपल से किए गए शोध में वायरस में बदलाव दिखाई दिए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों को बेहतर इम्युनिटी वाले भोजन और दवा के अलावा दिन में कई बार भाप लेनी चाहिए. जिससे वह जल्द ठीक हो सकें.

खानपान के जरिए ऐसे करें बचाव

डॉक्टरों का कहना है कि इस समय फैल रहे वायरस से बचाव के लिए लोगों को अच्छी इम्युनिटी वाला भोजन करें. साथ ही ठंडी चीजों से अभी परहेज करें जिससे आप बीमारियों से बचे रहें. इसके अलावा दिन में फल का सेवन अवश्य करें. जिससे हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक ठीक रहे. साथ ही दिन में एक बार काढ़े का सेवन करें.

वहीं, जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता और रिसर्च ऑफिसर डॉ. रवि का कहना है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगी है, उनकी भी एंटीबॉडी को वायरस स्वरूप में बदलाव से धोखा देकर संक्रमित कर रहा है। हालांकि, वैक्सीन की एंटीबॉडी बाद में इसके असर को कम करती है.

ये भी पढ़ें: लापरवाही से भयावह हो रहा कोरोना! देश में 1,84,000 से अधिक आए पॉजिटिव

Tags

Share this story