शोधकर्ताओं का दावा: अगस्त में ही दस्तक दे सकती है तीसरी लहर, जानें किस महीने होगी पीक पर

 
शोधकर्ताओं का दावा: अगस्त में ही दस्तक दे सकती है तीसरी लहर, जानें किस महीने होगी पीक पर

Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी की निगाहें टिकी हैं. जिसको लेकर वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विभाग शोध कर अलग- अलग दावा कर रहे हैं. वहीं अब शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर इस महीने यानि अगस्त में ही दस्तक दे सकती हैं. मतलब अगस्त में ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. हालांकि उनका यह भी कहना है कि तीसरी लहर का पीक अक्टूबर में हो सकता है.

ब्लूमबर्ग ने आईआईटी हैदराबाद और कानपुर के मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में शोधकर्ताओं का हवाला देते हुए कहा है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी महामारी की तीसरी लहर को आगे बढ़ाएगी, जो अक्टूबर में पीक पर हो सकती है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में सबसे अच्छी स्थिति में एक दिन में 1,00,000 से कम संक्रमण या सबसे खराब स्थिति में लगभग 1,50,000 मामले सामने आ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा विद्यासागर ने ब्लूमबर्ग को एक ईमेल लिखकर बताया है कि केरल और महाराष्ट्र जैसे कोरोना के ज्यादा मामले वाले राज्य इस लहर को और खराब कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि कोविड की तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह तेज होने की आशंका नहीं है. आपको बता दें कि शोधकर्ताओं की यह भविष्यवाणी एक गणितीय मॉडल पर आधारित है.

आपको बता दें कि अप्रैल में विद्यासागर की टीम की भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी. उन्होंने उस समय ट्वीट कर लिखा था कि ये गलत मापदंडों के कारण था, क्योंकि लगभग एक हफ्ते पहले तक महामारी तेजी से बदल रही थी. उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को भी बताया था कि दूसरी लहर की पीक 3 से 5 मई के बीच होगी. जो कि भारत में 7 मई को आएगी.

ये भी पढ़ें: यूपी में आज भारी बारिश होने के आसार, जानें दिल्ली के मौसम का हाल

Tags

Share this story