कोरोना से संक्रमित RLD प्रमुख, चौधरी अजीत सिंह का हुआ निधन
कोरोना वायरस से संक्रमित राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया. 82 साल के चौधरी अजित सिंह ने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. गौरतलब है वे पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. फेफड़े में संक्रमण फैलने से उन्हें निमोनिया भी हो गया था. पिछले दो दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.
जाट समुदाय के बड़े नेता थे चौधरी अजित सिंह
अजित सिंह का दबदबा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा देखने को मिलता रहा है. वे जाटों के बड़े नेता माने जाते रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह बागपत से 7 बाद सांसद और कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. 2001 से 2003 तक अटल बिहारी सरकार में वह कृषि मंत्री और 2011 में यूपीए सरकार के तहत नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने मुजफ्फनगर से चुनाव लड़ा था लेकिन हार झेलनी पड़ी थी.
राष्ट्रीय लोकदल नेता और चौधरी अजीत सिंह के सुपुत्र जयंत चौधरी ने उनके निधन की खबर अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से श्रद्धासुमन सहित दी.
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी को मिले कोरोना से जंग का ज़िम्मा; सांसद स्वामी की पीएम मोदी को सलाह