Delhi: दिल्ली में दूसरा मामला, कार चालक ने बोनट पर एक व्यक्ति को 2-3 किमी तक घसीटा, देखिए Video

देश के राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कल रात को नशे में टल्ली एक कार चालक ने शख्स को बोनट पर लटकाकर करीब दो से तीन किमोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित शख्स का आरोप है कि कार वाले ने उनकी कार में तीन बार टक्कर मारी और जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह बोनट पर लेकर ही घसीटता चला गया. पीड़िता का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार पर एक शख्स लटका हुआ नजर आ रहा है और कार वाला उस कार को आगे पीछा करता हुआ दिख रहा है, जिसका कोई अंजान शख्स वीडियो बना लेता है. हालांकि फिर एक पुलिस की पीसीआर खड़ी होती है जो कि उस कार का पीछा कर शख्स को उतारती है. वीडियो में आप देखें कि पुलिसकर्मी भी सीन रिक्रिएट कर वीडियो रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को रजौरी गार्डन में युवक को कार के बोनट पर करीब आधा किलोमीटर तक घसीता था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
'पहले मेरी कार में टक्कर मारी'
वहीं इस मामले में पीड़ित व्यक्ति चेतन ने बताया कि मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया, फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रोके फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका. वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया. रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी. वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था".
दूसरी तरफ आरोपी आरोपी रामचंद कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि "मेरी कार ने उनकी कार को हिट नहीं किया था, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए. मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना. मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो?". वहीं पुलिस शिकायत के आधार पर पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में सेंध! रोड शो के दौरान महिला ने कार पर फेंका फोन, जानिए क्या था इरादा