उत्तराखंड में बाढ़ में बह रही बस से कूदे यात्री, देखिए सांसे थमा देना वाला VIDEO
Heavy Rain: भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने कहर बरपा है। उत्तराखंड में बारिश की वजह से हुए हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई। अगर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली को जोड़ लें, तो 7 स्टेट में अब तक 56 जानें जा चुकी हैं। उत्तराखंड के शीशम बाड़ा इलाके में एक बस बाढ़ में फंस गई। हिमाचल रोडवेज की इस बस में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
उत्तराखंड में 13 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद
बारिश, भूस्खलन और सड़क ब्लॉक होने को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी है। राज्य में 195 सड़कें ब्लॉक हैं। राज्य मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल के जिला प्रशासन ने 13 जुलाई तक सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को बंद करने की घोषणा की है।
आपदा की स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना
किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है।