ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा जमीन घोटाले में समन भेजा, पूछताछ जारी

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को कथित हरियाणा जमीन घोटाले में समन भेजा है, लेकिन वह अब तक ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे हैं। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के तहत समन किया गया है। हालांकि, इससे पहले भी वाड्रा से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है और उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है।
रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप:
संजय भंडारी के मामले में रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप हैं, जो 2016 में भारत से भागकर ब्रिटेन में रह रहे हैं। ईडी के मुताबिक, भंडारी और वाड्रा के बीच वित्तीय लेनदेन हुआ था। ईडी का आरोप है कि भंडारी के पास करोड़ों की अघोषित विदेशी आय और संपत्तियां हैं, जिनमें लंदन के 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर और 6 ग्रोसवेनर हिल कोर्ट शामिल हैं।
ईडी के आरोपों के मुताबिक, यह संपत्तियां काली कमाई से अर्जित की गईं। रॉबर्ट वाड्रा ने सुमित चड्ढा के माध्यम से लंदन में स्थित संपत्तियों का रेनोवेशन कराया और खुद भी वहां रहे।
ईडी की जांच में नया मोड़:
ईडी ने पहले भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने किसी भी गलत काम में शामिल होने से इनकार किया था। उन्होंने अप्रैल में ईडी को 23,000 दस्तावेज़ दिए थे और बताया था कि वह 15 बार एजेंसी के सामने पेश हो चुके हैं। वाड्रा ने कहा कि एजेंसी बार-बार उन्हीं सवालों को पूछ रही है जिनका पहले ही जवाब दिया जा चुका है, और इसे एजेंसियों का दुरुपयोग बताया था।