S-400 के बाद रूस ने दिया S-500 Air Defense System का प्रस्ताव, पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

 
S-400 के बाद रूस ने दिया S-500 Air Defense System का प्रस्ताव, पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

भारत और रूस की दोस्ती ऐतिहासिक रही है और दोनों देशों को समय-समय पर इसका फायदा मिलता रहा है। पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनाव में भी भारत के रूस से खरीदे गए S-400 Air Defense System ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया है। अब रूस ने भारत को इससे भी एडवांस सिस्टम S-500 Air Defense System बनाने में सहयोग का प्रस्ताव दिया है।

S-500 Air Defense System से पाकिस्तान की बढ़ेगी परेशानी

भारत के 'Operation Sindoor' के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। भारतीय एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह हुए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। इन हमलों को S-400 ने विफल किया, जिसके बाद अब रूस ने भारत को और बेहतर S-500 Air Defense System पर साथ मिलकर काम करने का ऑफर दिया है।

WhatsApp Group Join Now

रूस ने S-500 Air Defense System का मिलकर उत्पादन करने का दिया प्रस्ताव

रूस ने भारत को S-500 Air Defense System के संयुक्त उत्पादन का प्रस्ताव दिया है। यह सिस्टम भारत की सैन्य ताकत को कई गुना बढ़ा सकता है। S-500 की तैनाती से भारत, पाकिस्तान समेत किसी भी पड़ोसी देश के हमले को पूरी तरह से रोक सकता है।

S-500 Air Defense System की खासियत

  • S-500 सिस्टम हाइपरसोनिक मिसाइलों, कम कक्षा वाले उपग्रहों, और स्टील्थ विमानों के खिलाफ अत्यंत प्रभावी है। इसकी रेंज लगभग 600 किलोमीटर और ऊंचाई 200 किलोमीटर तक है।

  • यह एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम Anti-Ballistic Missile क्षमता से लैस है। S-500 की मिसाइलें, 77N6-N और 77N6-N1, अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) को भी इंटरसेप्ट कर सकती हैं।

  • इसका AESA Radar सिस्टम 2,000 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के टारगेट को पहचान सकता है। यह टेक्नोलॉजी S-500 को अमेरिकी THAAD सिस्टम से कहीं आगे बनाती है।

  • रूस के अनुसार, यह सिस्टम वायु रक्षा, मिसाइल रक्षा, और एंटी-सैटेलाइट (ASAT) क्षमताओं को जोड़ता है। सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार यह सिस्टम डिफेंस टेक्नोलॉजी में एक बड़ा बदलाव लाएगा। 

Tags

Share this story