सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा दिवाली पर बच्चों का पटाखे फोड़ना बिल्कुल जायज़, माँ-बाप करे त्याग, पैदल जाए ऑफ़िस
हिंदुओ के पवित्र त्योहार दिवाली और होली के आते ही तरह तरह के लोग प्रदूषण/पानी का दुरुपयोग जैसी ज्ञानी बाते करने लग जाते है। जिसमें कुछ ऐसे लोग भी है जो बेहद नामी चेहरा होते है। जिसमें कुछ अभिनेता, खिलाड़ी और सोशल वर्कर भी शामिल है। अब दिवाली है तो ज़ाहिर सी बात है कि इस तरह के लोग एक बार फिर ऐक्टिव हो गए थे। दिवाली पर पटाखे जलाने प्रदूषण होता है, दिवाली पर पटाखे जलाने से जानवरो को दिक़्क़त होती है, दिवाली पर पटाखे जलाने से लोगों को परेशानी होती है इत्यादि। सद्गुरू जग्गी वासुदेव अब बच्चों को पटाखे जलाने पर खुल कर समर्थन में आ गए है।
दिवाली पर वायु प्रदूषण को लेकर हर साल चिंता जताई जाती है। इस वजह से पटाखे जलाने को भी मना किया जाता है। हालांकि यह लोग भूल जाते है कि जब अंग्रेज़ी नववर्ष आता हैं, तो दुनिया के सभी देश एक साथ आतिशबाज़ी करते है। क्रिसमस पर्व हो या अन्य कोई त्योहार सभी पर पटाखे जलाए जाते है। उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर साफ किया है कि त्योहार मनाने और पटाखा बजाने से किसी को रोका नहीं जा सकता है। पटाखे जलाने पर प्रतिबंध को लेकर देशभर में जारी बहस के बीच ‘ईशा फाउंडेशन’ के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बुधवार को कहा कि दिवाली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने दीपावली के मौके पर कहा, ‘‘वायु प्रदूषण की चिंता कोई ऐसा कारण नहीं है, जिसकी वजह से बच्चों को पटाखे जलाने की खुशी से वंचित किया जाए…. उन्हें आतिशबाजी का आनंद लेने दें।’’ वासुदेव ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘अंधेरे में धकेल सकने वाले संकट के समय आनंद, प्रेम और चेतना का प्रकाश महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दीपावली आपकी मानवता को पूरी तरह से रोशन करें। सभी को प्यार एवं शुभकामनाएं।’’
सर्वोच्चय न्यायालय ने सोमवार को कहा था कि पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता और उसके दुरुपयोग को रोकने के तंत्र को मजबूत करना होगा। शीर्ष न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के बीच वायु प्रदूषण को रोकने के लिए काली पूजा, दीपावली और साल के कुछ अन्य त्योहारों के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द करते हुए यह कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है और दीवाली से एक दिन पहले ज्यादातर प्रमुख शहरों में यह ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में रहा।
वायु प्रदूषण मापने वाले एप ‘समीर’ के अनुसार, बुधवार को गाजियाबाद की एक्यूआई 339 दर्ज की गई। जबकि ग्रेटर नोएडा की 272, नोएडा की 314, फरीदाबाद की 325, दिल्ली की 302, बल्लभगढ़ की 214, गुरुग्राम की 332, बागपत की 319, बहादुरगढ़ की 306, बुलंदशहर की 318 और हापुड़ की एक्यूआई 317 दर्ज की गई।
पिछले कुछ दिनों में एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति विकट हुई है। गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ”अच्छा”, 51 और 100 के बीच ”संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच ”मध्यम”, 201 और 300 के बीच ”खराब”, 301 और 400 के बीच ”बहुत खराब”, तथा 401 और 500 के बीच ”गंभीर” माना जाता है।
यह भी देखे: