Saharanpur news: सहारनपुर झंडा मेले में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

 
Saharanpur news

सहारनपुर बेहट। उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर से 45 किमी दूर शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित मां भगवती के 51सिद्धपीठों में से एक सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शनों के लिए एवं अनन्त चतुर्दशी पर मां भगवती को झंडा अर्पण करने के लिए पदयात्रा के रूप में मां शाकंभरी देवी की अखंड ज्योत लेकर श्रद्धालुओं का माता के दरबार में पहुंचना शुरू हो गया हैं। माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालु अपने-अपने घरों से हाथों में झंडे लेकर एवं डीजे पर बज रही मां शाकंभरी देवी के भजनों की धुनों पर नाचते गाते मां शाकंभरी देवी के दर्शनों को श्रद्धालु मां शाकंभरी के दरबार में पहुंचना शुरू हो गए हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड के गांवों व शहरों से मां शाकंभरी देवी के भक्त हाथ में झंडे व अखंड ज्योत लेकर माता के जयकारे लगाते व डीजे पर बज रही माता के भजनों की धुनों पर नाचते गाते सिद्धपीठ मां शाकंभरी के दर्शनों को मां के दरबार में पहुंच रहे हैं। इस पदयात्रा को लेकर मान्यता है कि मां शाकंभरी देवी से मांगी गई मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु माता के दर्शनों को पैदल चलकर आते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु सुंदर सुंदर झांकियां सजाकर लाते हैं। जो लोगों का मन मोह रहीं हैं। इस मेले को झंडा मेले के नाम से भी जाना जाता हैं। अनन्त चतुर्दशी को श्रद्धालुओं द्वारा मां शाकंभरी देवी को झंडा अर्पण किया जाता है ओर अपने घर से जो अखंड ज्योत लेकर आते हैं उसका समापन किया जाता है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है।

WhatsApp Group Join Now

क्या कहते हैं श्रद्धालु?

झंडा मेले में आ रहे बागपत के श्रद्धालु सतीश कुमार का कहना है कि दूसरी सरकारों ने डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया था जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में आई है हम लोग अपनी मर्जी से डीजे बजाते हुए मां शाकंभरी देवी के इस झंडा मेला में पहुंचते हैं। श्रद्धालु सतीश कुमार ने बताया कि मां शाकंभरी देवी सभी की मन्नतें पूरी करती हैं। मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु हाथ में झंडा व अखंड ज्योत लेकर पैदल चलकर मां के दर्शनों को आते हैं ओर श्रद्धा के साथ प्रसाद चढ़ाते हैं।

शामली से आये श्रद्धालु नवीन कुमार ने बताया कि मां शाकंभरी देवी से मांगी गई मन्नत पूरी होने के बाद हम श्रद्धा पूर्वक मां शाकंभरी देवी के दर्शनों को पैदल चलकर जा रहें हैं। इस झंडे मेले में मां शाकंभरी देवी को अर्पण करने के लिए झंडा व अखंड ज्योत लेकर जाया जा रहा हैं। नवीन का कहना है कि मां शाकंभरी देवी बड़ी दयालु व करुणामयी हैं। अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं।


 

Tags

Share this story