Salman Khan फिर से बने मसीहा, 25,000 श्रमिकों की मदद करने का किया एलान

 
Salman Khan फिर से बने मसीहा, 25,000 श्रमिकों की मदद करने का किया एलान

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. दिन-ब-दिन कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा आसमान छू रहा है. ऐसे में हालात बद से बदतर हो रहे हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति है.

वहीं बात की जाएं लॉकडाउन की तो ऐसे में सबसे ज्यादा हालात दिहाड़ी मजदूरों की खराब हो रही है. इन लोगों को लॉकडाउन की वजह से दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) फिर से मसीहा बनकर सामने आएं हैं.

दर्सल सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री के 25 हज़ार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का एलान कर दिया है. जी हां सलमान की ओर से इस बार 25,000 वर्करों के बैंक अकाउंट में 1500-1500 रुपये के हिसाब से कुल 3.75 करोड़ रुपये देकर उनकी मदद करने का फैसला किया गया है.

https://twitter.com/ibeingaayushh/status/1390565287687114752?s=20

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "पिछले साल हमने फेडरेशन की ओर से सलमान खान को 26,000 जरूरतमंद वर्करों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक के डीटेल्स भेजे थे.

WhatsApp Group Join Now

उनके पास पहले से मौजूद इन नामों में से इस बार सलमान खान ने कुल 25,000 लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने‌ का का एलान किया है, जिनमें लाइटमैन, स्पॉट बॉय, मेक-अप आर्टिस्ट, स्टंटमैन, जूनियर कलाकार आदि सभी शामिल हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल भी सलमान खान ने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद कर चुके हैं. इसके अलावा अभी सलमान खान ने हाल में फ्रंटलाइन वकर्स के लिए ट्रक भरकर फूड पैकेट भेज रहे हैं ताकि कोई भूखा न सोए.

Tags

Share this story