SANT MAHASABHA:हिंदू युवा मंच स्थापना दिवस के मौके पर विशाल संत महासभा, 10000 श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
SANT MAHASABHA: हिंदू युवा मंच के स्थापना दिवस की मौके पर लखनऊ में समाजसेवी आदित्य मिश्रा जी द्वारा विशाल संत महासभा का आयोजन किया किया गया है जिसमें भारत देश के कोने कोने से विश्व प्रसिद्ध साधु संतो के साथ-साथ वीर रस के राष्ट्रवादी कवियों द्वारा कवि सम्मेलन एवं लगभग 10000 लोगों द्वारा एक साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
इस संत महासभा में जगन्नाथ पुरी के मुख्य देतापति श्री भवानी दास जी महाराज श्री 1008 राजकुमार दास जी महाराज अयोध्या महंत श्री 1008 बलराम दास जी महाराज हनुमंत गढी अयोध्या धाम एवं महंत श्री 1008 बजरंग दास जी महाराज हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य धाम एवं अन्य संत महानुभावों का आना हुआ
इस महासभा में लगभग 10000 लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। 8 जोड़ो द्वाराा सनातन धर्म में घर वापसी की गई तथा उनका विवाह संपन्न कराया गया। भारत के कोने कोने से विश्व प्रसिद्ध साधु संतो के साथ-साथ वीर रस के राष्ट्रवादी कवियों द्वारा कवि सम्मेलन एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इस संत महासभा में जगन्नाथ पुरी के मुख्य देतापति श्री भवानी दास जी महाराज श्री 1008 राजकुमार दास जी महाराज अयोध्या महंत श्री 1008 बलराम दास जी महाराज हनुमंत गढी अयोध्या धाम एवं महंत श्री 1008 बजरंग दास जी महाराज हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य धाम एवं अन्य संत महानुभावों का आना हुआ।
Noida News: नोएडा फिल्म सिटी में हुआ बड़ा हादसा, फैशन शो के दौरान मॉडल की हुई मौके पर मौत