झांसी: कुख्यात डकैत की पोती सपना तोमर ने बिजली विभाग के अवर अभियंता से की मारपीट

झांसी | झांसी के बबीना क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम पर बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब स्मार्ट मीटर लगाने गए अवर अभियंता (JE) विभव कुमार रावत के साथ मारपीट की गई। हमला करने वाली महिला की पहचान सपना तोमर के रूप में हुई, जो कुख्यात डकैत पान सिंह तोमर की पोती बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मीटर बदलने का विरोध
घटना के अनुसार, बिजली विभाग की टीम पंजाबी कॉलोनी, बबीना में पुराने डिजिटल मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगा रही थी। जब अवर अभियंता विभव रावत और उनकी टीम ने मीटर बदलने की प्रक्रिया शुरू की, तो सपना तोमर ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद टीम के समझाने पर भी सपना ने अचानक अवर अभियंता पर हमला कर दिया।
Sapna Tomar, granddaughter of notorious dacoit Paan Singh Tomar, attacked JE Vishv Kumar Ravat during a smart meter installation in Babina.
— The Vocal News (@thevocalnews) June 5, 2025
A case has been registered, and the police are investigating. #Jhansi #PaanSinghTomar #SmartMeter #Assault #ElectricityDepartment pic.twitter.com/2hY6lbl7RQ
हमला और मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना ने अवर अभियंता को कई थप्पड़ और घूंसे मारे। घटना के बाद, बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपना को उसके परिजनों ने किसी तरह से रोककर अलग किया।
मुकदमा दर्ज
घटना के बाद, अवर अभियंता विभव रावत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि सपना तोमर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कौन हैं सपना तोमर?
सपना तोमर कुख्यात चंबल डकैत पान सिंह तोमर की पोती हैं, जिनकी बाद में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। उनका परिवार झांसी के बबीना क्षेत्र में बस गया था। सपना के पिता शिवराम सिंह तोमर सेना में भर्ती हुए थे।