कानपुर: सौतेले पिता ने किया एक साल तक बेटी से दुष्कर्म, बर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बर्रा पुलिस ने एक कलयुगी सौतेले पिता को अपनी नाबालिग बेटी के साथ एक साल तक बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश तिवारी (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो माया मार्केट, मावीय विहार, बर्रा का निवासी है।
पुलिस को पीड़िता की मां ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसका पति उसकी बेटी के साथ एक साल से जबरन यौन शोषण कर रहा है और विरोध करने पर उसे व परिवार को धमकाता है। शिकायत पर IPC की नई धाराएं — धारा 64(2)M, 115(2), 351(3) BNS और पॉक्सो एक्ट की धारा 5L/6 के तहत केस दर्ज किया गया।
बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 19 जून 2025 को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।