डरा और सता रहा कोरोना! पिछले 24 घंटे में 72,000 से अधिक आए पॉजिटिव, मृत्यु दर भी बढ़ी

 
डरा और सता रहा कोरोना! पिछले 24 घंटे में 72,000 से अधिक आए पॉजिटिव, मृत्यु दर भी बढ़ी

Coronavirus Updates: देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए मामले लोगों को डरा और सता रहे हैं. लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में आज 72,000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि बुधवार को 60,000 से अधिक नए केस आए थे, एन दिन में दस हजार से ज्यादा केस का बढ़ना सभी के लिए चिंता का विषय है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 459 लोगों की मौत हुई है जबकि बुधवार को 354 लोगों की मौत हुई थी, अचानक मौत की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 72,330 कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1,22,21,665 हो गई है. वहीं कोरोना को मौत देकर 40,382 लोग अस्पताल से घर को लौट चुके हैं. अब तक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,14,74,683 हो गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1377476869033881606

पिछले 24 घंटे में 459 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 459 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,62,927 तक पहुंच गया है. अब कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 5,84,055 रह गया है. देश भर में अब तक 6,51,17,896 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

बता दें कि आज यानि 1 अप्रैल से कोरोना की 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं निजी अस्पतालों में 250 रुपये लेकर वैक्सीन की एक डोज लगाई जा रही है. निजी अस्पताल में लोगों को दूसरी डोज लगवाने के लिए 250 रुपये फिर से देने होंगे.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर बोले, पश्चिम बंगाल में जल्द आ सकती है कोरोना वायरस की दूसरी लहर

Tags

Share this story