डरा रहा कोरोना! महाराष्ट्र में 15,000 से अधिक नए मामले आए सामने, 88 लोगों की हुई मौत
Coronavirus Updates: देश में तो कोरोना अपना प्रकोप फैला ही रहा है वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले रोजाना तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. लोगों की लापरवाही के चलते बीते 24 घंटों के दौरान सिर्फ महाराष्ट्र में ही 15,602 नए मामले सामने आए हैं जबकि देश में 25, 000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि महाराष्ट्र में किस कदर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. वहीं 88 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को केरल औऱ पंजाह फिर भी स्थिति सामान्य है. केरल में 2,035 और पंजाब में 1,515 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है.
विधानसभा के बजट सत्र में बिना जांच नहीं मिलेगा प्रवेश
वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने तीन विधायकों के संक्रमित होने के बाद से विधानसभा के बजट सत्र में किसी को बिना जांच के परिसर में प्रवेश नहीं देने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार सभी मंत्री, विधायक समेत अन्य व्यक्तियों की प्रवेश द्वार पर पहले जांच होगी. इसके बाद भी सदन में सिर्फ जरूरी स्टाफ ही रहेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा दोबारा लॉकडाइन जैसे उपाय करने होंगे
कर्नाटक में भी कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कह दिया है कि अगर वो सहयोग नहीं करेंगे तो दोबारा लॉकडाउन जैसे उपाय करने पड़ेंगे. अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी राज्य की जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहने और पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाकर रखें. जिससे राज्य में कोरोना की रोकथाम हो सके.
ये भी पढ़ें: अलर्ट! लापरवाही पड़ सकती है भारी, पिछले 24 घंटे में 25,000 से अधिक नए मामले आए सामने