स्कूल बने अस्पताल तो लौटीं सासें, इन राज्यों में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल

 
स्कूल बने अस्पताल तो लौटीं सासें, इन राज्यों में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल

देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) के चलते लोगों को ऑक्सीजन, दवा और इलाज की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने शिक्षा के मंदिर स्कूलों को अस्पताल में तब्दील कर दिया है. जिससे लोगों की जान बचाई जा सके. कई राज्यों में सरकारी स्कूलों को 100 या 200 बेड का अस्पताल बना दिया है जिसमें मरीजों को दवा, ऑक्सीजन, इलाज और खाना दिया जा रहा है. आइए बताते हैं कि किन राज्यों में स्कूलों को अस्पताल बनाया जा चुका है...

गुड़गांव के सिद्धेश्वर स्कूल में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है. जिसमें लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है. इस दौरान मरीजों को दवा के साथ खाना भी दिया जा रहा है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के 24 निजी स्कूलों ने वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए अनुमति दे दी है.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में बना 100 बेड का अस्पताल

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक प्राइवेट स्कूल में 100 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है. जिसमें गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. आपको बताते चले कि यहां नर्सों, पैरामेडिकल एवं डॉक्टरों समेत 75 लोगों की टीम है. जो कि मरीजों का इलाज कर रही है. साथ ही लोगों का खाने और दवा का भी ध्यान रखा रही है. वहीं दिल्ली में करीब 77 स्कूलों में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.

मुंबई में 20 बेड का हॉस्पिटल तैयार

वहीं मुंबई स्थित जोगेश्वरी में जेईएस स्कूल में 20 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया गया है. इसमें वहां के लोगों की अहम भूमिका रही है. इस सुविधा का लाभ वह लोग उठा सकते हैं जिन्हें कोरोना हो चुका है लेकिन फिर भी वह आइसोलेट होना चाहते हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए इस 20 बेड के अस्पताल को शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना ग्राफ में दिखी गिरावट, 3.55 लाख से अधिक लोग हुए रिकवर

Tags

Share this story