Second Wave: दिल्ली में 1,568 आए नए मामले, मौत की संख्या में दर्ज हुई गिरावट

 
Second Wave: दिल्ली में 1,568 आए नए मामले, मौत की संख्या में दर्ज हुई गिरावट

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. वहीं दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 1,568 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जबकि कल सोमवार को 1,550 लोग संक्रमित हुए थे. हालांकि नए मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 4,251 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 156 लोगों की मौत हुई है. जबकि सोमवार को 207 लोगों की मौत हुई थी. मौत की संख्या गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अब तक कोरोना से 23,565 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://twitter.com/ANI/status/1397145187915239430

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,568 ऩए मामले सामने आने के बाद अब सक्रिय मामले 21,739 रह गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 4,251 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कोरोना से 13,74,682 लोग ठीक हो चुके हैं. इस समय दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2.14 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं 11 हजार से ज्यादा लोग दिल्ली में होम आएसोलेट हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि दिल्ली में तेजी के साथ वैक्सीनेशन किया जा रहा था लेकिन वैक्सीन समाप्त होने के कारण वह अभी बंद चल रहा है. इस कारण 18 से ऊपर वालों को कोरोना से बचाव के लिए टीका नहीं लगाया जा रहा है. वहीं सरकार का कहना है कि जल्द ही वैक्सीन की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें: क्या पालतू जानवरों से इंसानों में फैल रहा कोरोना? जानिए इस पर डॉक्टर का कहना

Tags

Share this story