Second Wave: देश में 44 दिन बाद आए इतने कम मामले, 3,660 लोगों की हुई मौत

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर धीरे धीरे समाप्त होता जा रहा है. पिछले 44 दिनों में आज सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,86,364 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. वहीं अच्छी बात यह है कि 2,59,000 से अधिक लोगों ने कोरोना को हराया है. पिछले 24 घंटे में 3,660 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,86,364 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अब तक कोरोना से 2,75,55,457 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब सक्रिय मरीजों की संख्या 23,43,152 हो गई है. वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में 2,59,459 स्वस्थ होने के बाद अब तक 2,48,93,410 लोग ठीक कर चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,660 लोगों की मौत होने के बाद अब तक 3,18,895 लोग कोरोना से अपनी जान बचा चुके हैं. आपको बता दें कि देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. वहीं अब 20,57,20,660 लोगों की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है.
ये भी पढ़ें: NY टाइम्स द्वारा भारत में मौतों के आंकड़ों को नीति आयोग ने बताया ‘निराधार’