Second Wave: देश में 80,000 से अधिक आए नए मामले, मौत की संख्या में आई कमी
Coronavirus Updates: देश में चल रही कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का ग्राफ दिन प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है. वहीं आज मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 80,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3,300 से ज्यादा लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 80,834 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. वहीं अब तक 2,94,39,989 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 1,32,062 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. अब तक कोरोना से ठीक वालों की संख्या 2,80,43,446 हो गई है. वहीं अब कोरोना के सक्रिय मामले 10,26,159 रह गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,303 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से 3,70,384 लोगोंं को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इसके अलावा देश में अब टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. वहीं अब तक देश में 25,31,95,048 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: युवक ने पूछा ‘गर्लफ्रेंड से मिलना हैं, क्या मेट्रो चालू हैं?’, तो दिल्ली मेट्रो का फ़िल्मी जवाब हुआ वायरल